Loading Voice24x7...
Please wait while we prepare your experience
Voice24x7
State News Travel Varanasi, Uttar Pradesh

वाराणसी के गंगोत्री रेसिडेंशियल क्रूज की खासियत जान होंगे हैरान

"गंगोत्री रेसिडेंशियल क्रूज", वाराणसी में एक वैश्विक‑स्तरीय लक्ज़री अनुभव के रूप में उभर रहा है, जिसमें आधुनिकता और संस्कृति का बेहतरीन मिश्रण है। यह यात्रियों को न केवल सौंदर्य की दृष्टि से समृद्ध यात्रा देगा, बल्कि बनारसी परंपरा, स्वाद और आत्मिक स्पर्श से भी जोड़ता है।

August 25, 2025 4:33 PM 56 views
Share:

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से शुरू होने वाली गंगोत्री रेसिडेंसियल क्रूज सेवा कई मायनों में खास होने वाली है। इसमें यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाएगा। पर्यटकों के लिए फाइव स्टार गंगोत्री रेसिडेंशियल क्रूज सेवा की शुरुआत की जाएगी। सितंबर माह से इसकी शुरुआत की जाएगी। लग्जरी क्रूज सितंबर से वाराणसी के रविदास घाट से चुनार, मारकंडे महादेव, आदिकेशव सहित प्रयागराज तक की यात्रा कराएगा। पर्यटन और आध्यात्मिक अनुभव को नया आयाम देने के लिए वाराणसी में सितंबर से क्रूज की शुरुआत होने जा रही है। रविदास घाट से चलने वाला यह क्रूज चुनार, मारकंडे महादेव, आदिकेशव होते हुए प्रयागराज तक जलयात्रा कराएगा।गंगोत्री में पांच सितारा होटल जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। इसमें 24 एसी कमरे, जिम, स्पा, रेस्टोरेंट और सन डेक शामिल हैं। इसमें करीब 200 यात्री एक साथ यात्रा कर सकेंगे। बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए इस चार मंजिला क्रूज में लिफ्ट भी लगाई गई है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के उपकरण और प्रशिक्षित टीम मौजूद रहेगी।

यात्रा के दौरान यात्री बनारसी संस्कृति, घाट दर्शन, योग, भजन और स्थानीय व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। यात्रियों को कचौड़ी-जलेबी सहित पारंपरिक बनारसी व्यंजन परोसे जाएंगे। क्रूज पर मांसाहार और शराब पर प्रतिबंध रहेगा।

 

Related News

reels

Sep 03, 2025 50 views
Read More
ChatGPT का सस्ता प्लान भारत में लॉन्च, 10 गुना बेहतर सर्विस के लिए देने होंगे सिर्फ इतने रुपये

ChatGPT का सस्ता प्लान भारत में लॉन्च, 10 गुना बेहतर सर्विस के लिए देने होंगे सिर्फ इतने रुपये

ChatGPT का सस्ता प्लान भारत में लॉन्च, 10 गुना बेहतर सर्विस के लिए देने होंगे सिर्फ इतने रुपये https://www.aajtak.in/technology/tech-news/story/chatgpt-go-price-in-india-launch-by-openai-in-india-check-price-and-details-tteca-dskc-2313385-2025-08-19ChatGPT का सस्ता प्लान भारत में लॉन्च, 10 गुना बेहतर सर्विस के लिए देने होंगे सिर्फ इतने रुपये https://www.aajtak.in/technology/tech-news/story/chatgpt-go-price-in-india-launch-by-openai-in-india-check-price-and-details-tteca-dskc-2313385-2025-08-19

Aug 19, 2025 62 views
Read More