बरसात में इस ट्रिक से करें बैगन की खेती...
लखनऊ : बरसात में बैंगन की खेती के फायदे भी हैं और नुकसान भी. फसल अच्छी हो गई तो फायदे ही फायदे. अगर कोई आफत आ पड़ी तो नुकसान झेलना हर किसी के बस में नहीं.

लखनऊ: किसान तरह-तरह की सब्जियों की खेती करते हैं. ऐसे किसान जो बरसात के मौसम में बैगन उगाते हैं, उनकी फसलों में कीड़े लगने का खतरा रहता है. इससे काफी नुकसान सहना पड़ता है. बैगन की फसल में छेदक कीट ज्यादा लगते हैं. बरसात में बैंगन की खेती में कीटों को नियंत्रित करने के लिए किसान नीम के तेल का छिड़काव कर सकते हैं. नीम तेल की कड़वाहट के कारण कीड़े भाग जाते हैं. इसे आवश्यकता अनुसार पानी में मिलाकर छिड़काव करें. इससे फसल में काफी सुधार होगा.